हद से ज्यादा खुद को बेकरार करके, मजा आ रहा है तुमसे प्यार करके
आज फिर तन्हाईयों की गलियों से, मैं जा रहा हु तेरा इंतज़ार करके
इश्क़ लादवा है ये अब पता चला, मैं पछता रहा हूँ खुद को बीमार करके
बक्त हो तो ख्वावों मैं आ जाना तुम, कोई जरूरी नहीं है
बक्त हो तो ख्वावों मैं आ जाना तुम, मैं सोने जा रहा हूँ तुम्हे पुकार करके
हद से ज्यादा खुद को बेक़रार करके, मजा आ रहा है तुमसे प्यार करके
Written By. Mr. Gaurav Rana
No comments:
Post a Comment