Search This Blog
Sunday, 25 August 2019
तुझे सब कुछ मिलेगा जां बस तू नाराज़ ना होना
जो चाहोगी तुम्हे दुंगा
जो चाहोगी तुम्हे दुंगा
तुझे खुशीओं से मैं भर दुंगा
तुझे सब कुछ मिलेगा जां बस तू नाराज़ ना होना
तुझे अगर चाँद चाहिये तो तुझे लाकर के मैं दुंगा
पसंद हो जो सितारे तो तेरे दामन में भर दुंगा
तेरे होने से मैं हु ना बस तू नाराज ना होना
तेरे होने से मैं हु ना बस तू नाराज ना होना
तुम्हारे ख्बाव जो भी हैं
वो पूरे मैं कराऊंगा
तुझे जो रंग महल चाहिए तो बो भी मैं दिलाऊंगा
फिर तू उस महल मैं ही सोना बस तू नाराज ना होना
बस तू नाराज़ ना होना
मैं अपने दिल की धड़कन से तुम्हे एक दिन मिलाऊंगा
अगर जो साथ मेरा दो तुम्हे दुल्हन बनाऊंगा
तुम्हे चाहूँगा ना मैं खोना बस तू नाराज ना होना
तुम्हे चाहूँगा ना मैं खोना बस तू नाराज ना होना
तुम्हे ही चाहना हर दम तेरे संग है मुझे रहना
तेरा सारा है गम मेरा तेरे हँसने से है हँसना
तू मेरी शान है जो ना बस तू नाराज़ ना होना
तू मेरी शान है जो ना बस तू नाराज़ ना होना
तुझे कहने से डरता हूँ तुझसे इकरार करता हूँ
अब नहीं रहा जाता
मगर अब साफ कहता हूँ मैं तुमसे प्यार करता हूँ
कहो तुमको है जो कहना बस तुम नाराज ना रहना
बस तुम नाराज ना रहना
Mr. Gaurav Rana
Recommended Articles
- popular post
Aur Hum ko Naa Rone Ki Kasam Bhi De Gye []Aug 28, 2019
Dard Bhi De Gaye Sitam Bhi De Gye [] Zakham K Saath Saath Muje Merham Bhi De Gye [] Do Lofzo Se Kr Gye Wo Apna Maan Halka [] Aur Hum ko Naa ...
- popular post
{_Dil Ka Hr Pnna Dard Ki Kitab H_}Aug 28, 2019
{_Unki Arzu Meri Zindgi Ka Wo Khwab H_} {_Jiski Manzil Hi Nhi Rasta B Kharab H_} {_Hasi Se Mere Dard Ka Andaza N Lgana_} {_Dil Ka Hr Pnna D...
- popular post
मुकम्मल करनी है अगर मोहब्बत अपनी तो फितूर आना चाहिए Aug 26, 2019
नशे मैं हु मुझे उठाने हुजूर आना चाहिए और बद्तमीजों को भी आशकी मे सहूर आना चाहिए इस पार मैं कह रहा हु कबूल है कबूल है कबूल है उ...
- GHAZAL
तुझे सब कुछ मिलेगा जां बस तू नाराज़ ना होना Aug 25, 2019
जो चाहोगी तुम्हे दुंगा जो चाहोगी तुम्हे दुंगा तुझे खुशीओं से मैं भर दुंगा मेरा हीरो मेरा बाबू मेरा प्यारा सा तू सोना तुझे स...
Newer Article
ना जाने कोन सी बिजलियाँ गिरा दी तेरी पायल की खनखनाहट ने
Older Article
लौट आ चल हाथ उठा लियो
Labels:
GHAZAL,
Izhar shayri,
popular post
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Gjb
ReplyDeleteGjb
Gjb
DeleteThanks bro
Delete