जो चाहोगी तुम्हे दुंगा
जो चाहोगी तुम्हे दुंगा
तुझे खुशीओं से मैं भर दुंगा
तुझे सब कुछ मिलेगा जां बस तू नाराज़ ना होना
तुझे अगर चाँद चाहिये तो तुझे लाकर के मैं दुंगा
पसंद हो जो सितारे तो तेरे दामन में भर दुंगा
तेरे होने से मैं हु ना बस तू नाराज ना होना
तेरे होने से मैं हु ना बस तू नाराज ना होना
तुम्हारे ख्बाव जो भी हैं
वो पूरे मैं कराऊंगा
तुझे जो रंग महल चाहिए तो बो भी मैं दिलाऊंगा
फिर तू उस महल मैं ही सोना बस तू नाराज ना होना
बस तू नाराज़ ना होना
मैं अपने दिल की धड़कन से तुम्हे एक दिन मिलाऊंगा
अगर जो साथ मेरा दो तुम्हे दुल्हन बनाऊंगा
तुम्हे चाहूँगा ना मैं खोना बस तू नाराज ना होना
तुम्हे चाहूँगा ना मैं खोना बस तू नाराज ना होना
तुम्हे ही चाहना हर दम तेरे संग है मुझे रहना
तेरा सारा है गम मेरा तेरे हँसने से है हँसना
तू मेरी शान है जो ना बस तू नाराज़ ना होना
तू मेरी शान है जो ना बस तू नाराज़ ना होना
तुझे कहने से डरता हूँ तुझसे इकरार करता हूँ
अब नहीं रहा जाता
मगर अब साफ कहता हूँ मैं तुमसे प्यार करता हूँ
कहो तुमको है जो कहना बस तुम नाराज ना रहना
बस तुम नाराज ना रहना
Mr. Gaurav Rana
Gjb
ReplyDeleteGjb
Gjb
DeleteThanks bro
Delete